बिलासपुर 13 अक्टूबर 2020। शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशों पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
आज सुबह से पुराने बस स्टैंड के पास आने जाने वाले सभी वाहनों को रुकवा कर उनकी कागज़ातों की चेकिंग ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा की जा रही थी । साथ ही बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर फाइन किया जा रहा था। इसी तरह हाई कोर्ट रोड़ में भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी सघन जाच पडताल करते देखा गया।