बिलासपुर 13 अक्टूबर 2020। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डाें में 22 नवीन दुकानों के लिए पंजीकृत पात्र महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार एवं नगरीय निकाय से निर्धारित प्रारूप में 26 अक्टूबर तक सील बंद लिफाफा में आमंत्रित किया गया है। वार्ड क्र.2 अब्दुल कलाम नगर में 2 दुकान, वार्ड क्र.3 सांई नगर, वार्ड क्र.4 गोकुलनगर, वार्ड क्र.5 डाॅ. खूबचंद बघेल, वार्ड क्र.6 यदुनंदन नगर, वार्ड क्र.9 यातायात नगर, वार्ड क्र.13 पंडित दीनदयाल नगर मंगला, वार्ड क्र.14 मिनीमाता नगर, वार्ड क्र.15 विकास नगर, वार्ड क्र. 17 नेहरू नगर, वार्ड क्र.22 डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, वार्ड क्र.27 विनोबानगर, वार्ड क्र.42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर, वार्ड क्र.43 बंशीलाल घृतलहरे नगर, वार्ड क्र.45 शहीद हेमूकालानी नगर, वार्ड क्र.48 बिसाहूदास मंहत वार्ड क्र.49, वार्ड क्र.51 राजकिशोर नगर, वार्ड क्र. 58 रानी दुर्गावती नगर, वार्ड क्र.64 महामाया नगर एवं वार्ड क्र.68 रामकृष्ण परमहंस नगर में 1-1 दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन पत्र 26 अक्टूबर 2020 तक कार्यालयीन अवधि में स्वीकार किया जायेगा। दुकान संचालन हेतु महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार का पंजीयन घोषणा की तारीख 12 अक्टूबर से 3 माह पूर्व पंजीकृत होना अनिवार्य है। निजी व्यक्तियों के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। पंजीयन प्रमाण पत्र में उल्लेखित कार्य क्षेत्र अनुसार ही संबंधित वार्ड हेतु आवेदन स्वीकार किया जायेगा। अन्य आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। अपूर्ण दस्तावेज स्वीकार नहीं होगा। आवेदन पत्र कलेक्टोरेट स्थित खाद्य शाखा में सील बंद बाॅक्स में जमा करना होगा।
आवेदन पत्र के साथ समिति का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, बचत बैंक खाता संचालन एवं 3 माह का स्टेटमेंट, दुकान संचालन हेतु समिति या समूह का सहमति प्रस्ताव, महिला स्व सहायता समूह अथवा सहकारी उपभोक्ता भंडार का कार्यक्षेत्र संबंधी प्रमाणिक प्रति जिसका उल्लेख पंजीयन प्रमाण पत्र में हो या पंजीयन प्रमाण पत्र जारीकर्ता प्राधिकारी के प्रमाण पत्र के साथ संलग्न करना होगा। जिसमें जिस वार्ड हेतु पंजीयन है कार्यक्षेत्र का उल्लेख अनिवार्य रूप से हो। आवेदन पत्र एवं लिफाफे के उपरी भाग मेें जिस वार्ड के लिए आवेदन किया गया है उस वार्ड का नाम एवं क्रमांक स्पष्ट रूप से लिखा जाये।