“अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” पर डीएसपी ललिता मेहर ने की मासिक धर्म पर जागरूकता अभियान की शुरुआत

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 11 अक्टूबर 2020।चाइल्ड लाइन, शिखर युवा मंच ,रक्षा टीम एवं मार्मिक चेतना के सयुक्त तत्वाधान में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर अटल आवास राज किशोर नगर में किशोरी बालिकाओ के साथ महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान की शुरुवात सरकंडा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डी एस पी सुश्री ललिता मेहर जी के द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर सुश्री मेहर ने बच्चों को पुलिस बाल मित्र इकाई के कार्य के विषय में बताया । साथ ही पुलिस के समक्ष निर्भीक होकर अपनी समस्याओ को रूबरू करना सिखाया और रक्षा टीम के द्वारा किशोरी बालिकाओ को आत्मरक्षा के विषय में प्रशिक्षित किया गया । साथ ही POCSO एक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

 मार्मिक चेतना के अंकिता शुक्ला के द्वारा महावारी मिथ्या, समस्या एवँ समाधान के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ का वितरण किया गया।

 

बिलासपुर चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर धनंजय अनुपम के द्वारा इस अभियान के उदेश्य के बारे बताते हुआ कहा गया कि यह अभियान 11 अक्टूबर से मार्च 2021 तक चलाया जायेगा । जिसमे गाँव शहर में पहुचकर 2000 किशोरी बालिकाओ को मासिक धर्म के विषय में फैले भ्रम, समस्या का समाधान किया जायेगा । बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा । एवं हर जरूरतमंद किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ वितरण किया जायेगा।

   इस आयोजन को सफल बनाने में पार्षद संगीता तिवारी चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते, जनक यादव, कु. सोमालिया पटेल, इंद्र यादव, नेहा तिवारी, रूपाली पांडेय, अनुभव शुक्ला, प्रकाश झा स्व सहायता समूह की रतना चन्द्राकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close