विवादित चौकी प्रभारी को हटाने के बाद ग्रामीण पहुंचे स्थानांतरण रूकवाने
मौसम साहू कांकेर 06/10/2020 हल्बा चौकी प्रभारी मनोहर सिंहा को हटाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्राम समिति अध्यक्ष द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। विवादों के कुछ समय बाद चौकी प्रभारी का स्थानांतरण किया गया, इसके बाद ग्राम कुर्रूभाठ के ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को रूकवाने की मांग करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपराधों को रोकने के लिए बेहतर प्रयास किया गया है और क्षेत्रवासियों को अपराधों से राहत मिला है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चौकी प्रभारी को रूकवाने की मांग को लेकर पहुंचे ग्राम कुर्रूभाठ के ग्रामीणों ने बताया कि चौकी प्रभारी मनोहर सिंहा द्वारा हल्बा क्षेत्र में आने वाले गांवों के बुराईयों को सुधारने का प्रयास किया गया है। जुआ खेलने, अवैध शराब बनाने जैसे गलत कामों को पकड़कर समाज के हित के लिए बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है, इन कार्यो से खुश होकर शाबाशी देने के बजाय उनका स्थानांतरण किया जा रहा है, इस पर समस्त ग्रामवासी मांग करते है कि उनका स्थानांतरण रूकवाते हुए यथावत रहने दिया जाए। मांग पत्र सौपने के दौरान यशवंत साहू, गौतम पटेल, बिरेन्द्र महावीर, अभीराम, देवीराम साहू, कैलाश कुमार पटेल, भोजराम साहू, बेबुराम, अशोक, प्रकाश पटेल, बिहारी, कुशालराम, जागेश्वर साहू, आत्माराम, सुदामा, लिलेश्वर साहू, लीलू राम साहू व अन्य लोग आएं हुए थे।
Live Cricket
Live Share Market