मुख्यमंत्री होंगे शामिल, पामगढ़ में गुरु घासीदास जयंती समारोह 27 दिसम्बर को
पामगढ़ 26 दिसम्बर 2020 जांजगीर जिला के पामगढ़ में गुरु घासीदास जयंती का आयोजन 27 दिसंबर को किया जा रहा है| कार्यक्रम का आयोजन सतनामी सूर्यवंशी समाज द्वारा किया जा रहा है| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे| इसके साथ ही कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे|
सतनामी सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष विभीषण पात्रे ने बताया की मुख्य कार्यक्रम डीएवी स्कूल कुटराबोड़ में रखा गया है| हेलीपैड से उतरने के बाद पूजा अर्चना के लिए पामगढ़ के सतनाम भवन स्थित जैतखाम में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचेंगे| जिसके बाद डॉ अंबेडकर चौक पहुंचेंगे जहां माल्यार्पण के बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे|
कलेक्टर यशवंत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 27 दिसंबर को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पामगढ़ आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बघेल रविवार को पूर्वान्ह 11ः30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पामगढ़ पहुचें। वे यहां गुरूघासीदास जंयती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 01 बजे बलौदाबाजार जिले के लिये प्रस्थान करेंगे।
Live Cricket
Live Share Market