कांकेर – आज बीएसएफ की 132 कंपनी द्वारा सीवीक एक्शन प्रोग्राम के तहत छोटेबेठिया में बीएसएफ के कमांडेन्ट ए बी के सिंग द्वारा संत मोनिका महिला समिति छोटेबेठिया को आत्मनिर्भर बनने हेतु सहयोग के लिए सिलाई मशीन वितरित किया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम छोटेबेठिया की सरपंच सुचीत्रा वड्डे
पटेल, दलसू मटामी और संत मोनिका महिला समिति के सदस्य उपस्थिति रहे।