
ब्रेकिंग न्यूज़:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद में आनंद मेला का हुआ आयोजन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू के कुशल मार्गदर्शन मे आनंंद मेला का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राघवेंद्र प्रताप स़िह जी जिला पंचायत जांंजगीर चांपा एवं अध्यक्ष श्री घासीराम चौहान एवं विशेष अतिथि श्री राजेश साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तनौद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ज्ञ्यानदायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं चाचा नेहरु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री राधवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों का शुभारंभ किया।इस अवसर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पढाई में सकरात्मक सोच का होना बेहद जरूरी है।इसलिए विद्यार्थियों को सकरात्मक सोच के साथ पढाई करना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने कहा कि इस आनंंद मेला का आयोजन बच्चों में टीमवर्क भावना विकसित करने, बिजनेस आइडिया विकसित करने.और रोजगार के लायक बनाने के लिए किया गया।इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गये थे।बच्चे इसमें खूब व्यापारिक गुण और कुशलता अपने आप कैसे दुकान को संचालित करना है यह सब कार्य करते दिखे।बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल में मुख्य रुप से गोल गप्पे,मनचुरीयन,जराईचना,भेल,इडली, रसगुल्ला, इडली, चनाचटपटी,नड्डा रोल इत्यादि की दुकान लगाये गये थे।
बच्चों में पैसे के हिसाब किताब और सामान की देखरेख व्यापारी बिजनेस आइडिया आदि सब एक साथ सीखने को मिला साथ ही सामाजिक गुणों का विकास हुआ। अतिथियो एवं शाला प्रबंधन एवं विकास के सदस्यों ने विद्यालय के प्राचार्य के इस आयोजन को सराहनीय बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और भरपूर आनंंद उठाया।इसमेँ स्कूल के शिक्षक बच्चों के साथ पूरे समय सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष कुमार साहू ने किया।। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, घासीराम चौहान राम हरि साहू,लतेलराम टंडन, शिक्षक श्री मती सुप्रिया आनंद सिन्हा, संतोष कुमार साहू, पुष्पा पटेल,श्यामा देवी पटेल,चन्द्रदेव यादव तुलसी साहू,गिरिवर सिंह टण्डन,श्याम सिंह श्याम सिंह कोर्राम,प्रिया पाटले, धनेश्वरी साहू,दिलेसर सिंह राज, बी एल यादव, विजय कुमार साहू, मोती लाल कश्यप, विपिन कुमार सेठ,कन्हैया लाल साहू,संजय कुमार चौधरी,जितेंद्र कुमार साहू एवं बी एड प्रशिक्षु सहित सभी छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।