ब्रेकिंग न्यूज़:संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छ.ग. ज्ञान ज्योति उ. मा. विद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस
पामगढ़ 01 नवंबर 2022//1नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय व छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छ.ग. ज्ञान ज्योति उ.मा. विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ के संचालक डॉ. राजाराम बनर्जी एवं कर्मफल शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला बनर्जी मैम, विशिष्ट अतिथि संस्था के सचिव श्रीमती उषा दिव्य मैम, एवं उपाध्यक्ष अम्बिका पटेल मैम की उपस्थिति में तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पाण्डे सर के उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ हुआ। संस्था के संचालक डॉ. आर. आर. बनर्जी सर ने सफल कार्यक्रम हेतु समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार सभी बच्चें कार्यक्रम के लिए तैयारी किये हैं उसी प्रकार अपने पढ़ाई के लिए तैयारी करें तभी सफलता प्राप्त होगी। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाखा में संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की लोक परम्परा एवं इतिहास से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ से विलुप्त हो रहे तथ्यों, संसाधनों एवं स्थलों के सबंध में जानकारी देते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ी भाखा और उसके प्रयोग एवं महत्त्व को बताया गया।
कार्यक्रम तीन चरणों में पूर्ण हुआ। प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान एवं बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां छात्रों को चार समूहों में बांटकर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महानदी ग्रुप ने प्रथम स्थान, शिवनाथ ग्रुप ने द्वितीय स्थान एवं इंद्रावती ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां सभी बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ के पकवान अइरसा, सोहारी, ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया, इडहर, चीला, अंगाकर,पनपूर्वा,दुधफरा, छत्तीसगढ़ी रसगुल्ला,बोबरा,फरा,पताल चटनी आदि बनाकर लाया गया था। जिसमें बी.एस.सी. प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, बी.ए. प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, बी.एस.सी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समस्त विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए गए। कार्यक्रम को सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जिसमे छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य दिलीप कुमार सुमन सर एवं के.पी.एस प्राचार्य विनोद कुमार सिंह सर एवं महाविद्यालय प्राध्यापक सुरेंद्र भार्गव, अनिल भारद्वाज, ज्ञानेश्वरी भारद्वाज, सी. एल. सर, महेंद्र बघेल, गुणेश्वरी बरेठ, ज्योति धीरही, सुनील कौशिक, लक्ष्मण साहू, पुष्पेंद्र पटेल, जय कुमार, सचिन पटेल, दोपेंद्र कौशिक, एवं सत्येंद्र राज और विद्यालय के शिक्षक श्री सूरज पठारे सर, ज्ञान सर, राकेश कुर्रे, बिरजू बेदानी, सपना भारती मैम, उमा रमन मैम, कविता मैम, जान्हवी खरे मैम, समस्त पालकगण एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।