ब्रेकिंग न्यूज़:राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्राचार्य ने दिलायी एकता एवम अखण्डता की शपथ
पामगढ़ 01 नवंबर 2022/शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लोहर्सी के बच्चों ने अनेकता में एकता भारत की विशेषता बताते हुए भारत का नक्शा मानव श्रृंखला में बनाते हुए एकता दिवस मनाया दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार,महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वां जयंती के उपलक्ष् में लोहर्सी स्कूल के प्राचार्य हेमन्त यादव(रोवर लीडर) एवम समस्त शालेय परिवार के बच्चों ने मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा बनाकर एकता का संदेश दिया। उपरोक्त कार्यक्रम विद्यालयीन स्तर पर हायर सेकंडरी लोहर्सी जिला जांजगीर चाम्पा के प्राचार्य हेमन्त यादव व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ जसिंता टोप्पो,अशोक सोनी,सकीना खातून,नीलिमा खूंटे,चंद्रहास खूंटे,रामकुमारी कश्यप,बरखा नागेश,नीरा पुरैना,अशोक कौशिक आदि के द्वारा सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर स्काउट गाइड,इको क्लब एवम छात्र परिषद के सदस्यों के साथ सभी को भारत की एकता एवम अखण्डता के लिए शपथ दिलाते हुए प्राचार्य ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी बुध्दिमता,दूरदृष्टि एवम भारत के भविष्य को देखते हुए आजादी के पश्चात 562 छोटी बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में विलय कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोया।इससे भारत मे राजनैतिक एकता स्थापित हो सकी।उनके आदर्शों एवम सिद्धांतों पर चलकर लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सकता है।