Breaking news:शिक्षक दिवस, स्वच्छता पखवाड़े एवं साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों मे छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट ,मेहंदी,रंगोली प्रतियोगिता

Global 36garhnews 10सितम्बर 2022। शासकीय हाई स्कूल हिर्री विकासखंड -,पामगढ़ में शिक्षक दिवस, स्वच्छता पखवाड़े एवं साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता, साक्षरता के प्रति जागरूक करना एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति सजग रहने की जानकारी ,भाषण ,निबन्ध,विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीमती ज्योति सक्सेना व्याख्याता विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया साथ ही विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट ,मेहंदी,रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,वातारण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं सुरक्षित रखने का संकल्प सभी टीचर एवं विद्यार्थियों ने लिया,कबाड़ से जुगाड़ कर तरह तरह के गमले बच्चों ने बनाएँ एवं पौधे लगाएं मिट्टी के खिलौने,प्रतिमा,मिट्टी के कलश भी बनाए साथ उन्हें डेकोरेट भी किया ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सुबिधा का आभाव रहता है इसके बाबजूद भी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया ,प्रतिभा की कमी नही है बस शिक्षको को मार्ग दर्शन करने की जरूरत रहती हैं गाँव के विद्यार्थियों में एक झिझक होती हैं ,भाषण देने की बोलने की उस झिझक को आयोजन के माध्यम से ही दूर किया जा सकता हैं, सभी प्रतियोगिता के आयोजन एवं पुरस्कार वितरण में सहयोगी प्रभारी प्राचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री,वरिष्ट व्याख्याता मोहित दास महंत,महेंद्र कुमार पटेल,गणेश राम कुर्रे एवं व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना का विशेष योगदान रहा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के सहयोग से ये सभी कार्यक्रम सफल होते है पढ़ाई के साथ ही बच्चों को जीवन कौशल,आत्मरक्षा,स्वच्छता,आर्ट एंड क्राफ्ट , अच्छे स्पर्श ,बुरे स्पर्श,महामारी के समय के योग टिप्स की भी शिक्षा दी जाती हैं बच्चों का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाता हैं ।विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों की लिस्ट,मिट्टी के खिलौने एवं मूर्ति बनाओ।

कृष्णकांत यादव-गणेश प्रतिमा (प्रथम),सीतेश यादव -,शिव लिंग (द्वितीय),कलश सजाओ,ज्योति कुमारी साहू(प्रथम),शुभम कुमारी साहू(द्वितीय))रूप साना(तृतीय)आर्ट एंड क्राफ्ट झूमर-रूप साना(प्रथम)शुभम कुमारी साहू(दिव्तीय)भारती कुमारी साहू(तृतीय)सांत्वना पुरस्कार,आशना जांगड़े,तन्नू खरे,रंगोली प्रतियोगिता,पायल,सुनीता साहू सांत्वना पुरस्कार,अनिता यादव,रूप साना,शुभम कुमारी साहू,ज्योति साहू,भारती कुमारी साहू,कविता खरे,पर्यावरण को सुरक्षित रखने पौधे लगाने का कार्य,गोस्वामी साहू,प्रशांत साहू ,कृष्णकांत,यासनी खरे,आशना जांगड़े,ज्योति कुमारी साहू,रूप साना यादव,शुभम कुमारी साहू,आनन्द निषाद,भारती कुमारी साहू,लोकेश कुमार,तन्नू खरे,आराधना जांगड़े,लक्ष्मी मानिकपुरी,दुर्गेश्वरी पटेल,आशीष भट्ट,अजय यादव,सभी विद्यार्थियों के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ हैं ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close