गौरव पथ पर दो दिन से खराब पड़ी है ट्रक, प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान

मौसम साहू कांकेर 07 अक्टूबर 2020 शहर के गौरव पथ में ट्रक खराब होने के बाद उसे सड़क पर ही खड़ा कर दिया जा रहा है, इस दौरान प्रशासन उसे हटवाने के लिए विशेष ध्यान नहीं दे रही है। शहर के गौरव पथ में इन दिनों वाहनों का दबाव बनने की वजह से जाम होने की स्थिति बनी रहती है, जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है, वहीं दुघर्टना की सम्भावना बनी हुई है।

    रायपुर से जगदलपुर कि ओर जा रही ट्रक यूपी 92 टी 4109 का पीछे चक्का खराब होने के बाद बरदेभाठा में उसे सड़क में खड़ा कर आगे पीछे संकेतक के लिए लकड़ी के टूकड़े को रख दिया गया, जिसके बाद रास्ते में चक्का खोलकर बनवाने का प्रक्रिया शुरू किया गया। रात में ट्रक का चक्का ना बन पाने पर ट्रक को उसी जगह छोड़कर चालकर परिवार गायब हो गए, जिसके बाद ट्रक दूसरे दिन भी सड़क पर खड़ा रहा। सड़क में ट्रक के खड़े होने से सामने कि ओर आ रहे वाहन साफ नजर नहीं आ रहे थे, जिससे दुघर्टना की सम्भावना बनी हुई थी।

गड्डों से बनी हुई है परेशानी

बरदेभाठा सड़क में लगातार गड्डों का आकार व संख्या बढ़ता जा रहा है, इसके बाद सड़क में ट्रक खड़ होने से लोगों को एक किनारे से जाना पड़ रहा है, जो ले देकर पार करते ही गड्डों से सामना हो रहा है, ऐसी स्थिति में वाहन गति तेज होने पर दुघर्टना की पूरी सम्भावना बनी हुई है। वहीं सड़क पर वाहन खड़े होने से जाम लग रहे है।

आज बनाते ही रवाना होगा

यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि जगदलपुर कि ओर जा रहा ट्रक चलते चलते अचानक बंद हो गया, जिसके बाद सेल्फ से चालू का प्रयास करने पर चालू नहीं हो रहा था, जिसका इंजन में समस्या होने पर तुरन्त ही बनवाने का प्रयास किया गया पर इंजन का सामान कांकेर में उपलब्ध ना हो पाने पर सामाना के लिए चालक रायपुर गया हुआ है, जो सामान लेकर आते ही देर शाम ट्रक को बना लिया गया, जिसके बाद ट्रक को सड़क से हटाकर रवाना किया जाएगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
15:08