बिलासपुर 02 अक्टूबर 2020। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज किसान विरोधी बिल के खिलाफ रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
आज स्व.महात्मा गांधी जी व स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर व पीसीसी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाये गए “किसान विधेयक” को किसान विरोधी काले कानून बताते हुए इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला काँग्रेस कमेटी ने नेहरू चौक से रैली निकाल कर कॉलेक्टरेड तक पहुचे । वंहा इस बिल के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। कलेक्टर की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन एसडीएम देवेंद्र पटेल द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर शहर विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजरुद्दीन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (ग्रामीण ) विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, अरविंद शुक्ला ,एल्डरमेन शैलेन्द्र जायसवाल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।