महात्मा गांधी का जीवन हमे ऊंच नीच व जाति धर्म का भेद को भुलाकर मानवता व अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है – सोमनाथ यादव

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 02 अक्टूबर 2020। आज जिला स्काउट एवं गाइड के द्वारा स्वर्गीय महात्मा गांधी जी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती वर्चुअल माध्यम से मनाई गई। सर्व प्रथम तेल चित्र पर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात ऑनलाइन सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर सभी स्काउट – गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना किया गया । तथा इन महापुरुषों के द्वारा देश को लिए दिए है योगदान को याद किया गया।

 

 

 

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव (पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग. शासन) एवं (अटास के राज्य समन्वयक) इन महापुरुषों की जयंती के अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन हमे उच्च नीच ,जाति धर्म के भेद को भूलकर मानवता व अहिंसा के रास्ते में चलने की प्रेरणा देती है। हमे ऊंच नीच व भेद भाव को भुलाकर देश व समाज के कल्याण के लिए सदैव कार्य करना चाहिए ।

इस अवसर पर सर्वश्री सी.एल.चन्द्राकर राज्य संगठन आयुक्त (आयुक्त) , भूपेन्द्र शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), कुशल कौशिक (ए एल टी स्काउट), विजय यादव जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), श्रीमती बीना यादव जिला संगठन आयुक्त (गाइड), डॉ.भूपेन्द्रधर दीवान (प्रभारी जिला सचिव), श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती गरिमा मिश्रा, श्रीमती रागनी चौधरी, मोहम्मद असलम खान सहित स्काउटर-गाइडर
और स्काउट्स गाइड्स सभी उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close