बिलासपुर 01 अक्टूबर 2020। सरकंडा थाना क्षेत्र के जगदम्बा कॉलोनी निवासी आशीष कुमार शाह के घर के मेन गेट का ताला तोडकर अज्ञात चोरो ने पोर्च में रखे इनवर्टर का 02 नग सोलर बैटरी जिसकी कीमत करीबन 15,000 रू है को चोरी कर ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा 26 सितंबर को सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध धारा 457 ,380 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई की थी।
सरकंडा थाना प्रभारी ललिता मेहर के निर्देशन व मार्गदर्शन में सरकंडा पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरू की गई। तभी जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की बैटरी बेचने के फिराक में इधर उधर घूम रहा है। उक्त सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा । उक्त आरोपी हुसैन खान उर्फ मंजिला पिता सलीम खान उम्र 22 वर्ष निवासी मुरूम खदान के पास खमतराई रोड ,अशोक नगर थाना सरकंडा बिलासपुर निवासी है।जिसके कब्जे से मामले में चोरी किये गये 2 नग बैटरी को पुलिस ने जप्त की। तथा आरोपी विजय कौशिक पिता सुशील कौशिक 20 साल निवासी गांधी चौक ठाकुर देव मंदिर के पास 3 नग बैटरी रखना बताया जिसके विरूद्ध पृथक से धारा 41(1-4) सी आर पी सी / 379 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।