बिलाईगढ़ ब्लॉक के पत्रकारों की आवश्यक बैठक सम्पन्न।।बिलाईगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत सभी थानाओं और चौकी से संबंधित खबरों का आगामी बैठक तक बहिष्कार का निर्णय।।
बलौदाबाजार 30 सितंबर 2020 – बिलाईगढ़ ब्लॉक के सभी पत्रकारों का अतिआवश्यक बैठक 30 सितंबर को भटगांव रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। वही बैठक में कई मुख्य बातों पर चर्चा हुई ,साथ ही साथ बिलाईगढ़ ब्लॉक में हो रहे है जुआ,सट्टा,अवैध शराब की बिक्री जैसे गतिविधियों पर थाना प्रभारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।आपको बतला दें कि विगत दिवस भटगांव के थाना प्रभारी जितेंद्र कोसले ने टीवी पत्रकार राजू निराला द्वारा खबरों को लेकर अपराधी जैसे दुर्व्यवहार किया था और पूछताछ के नाम पर उन्हें एक अपराधी की तरह एसपी कार्यालय बलौदाबाजार लेे जाया जा रहा था जिससे पूरे पत्रकार जगत के मान सम्मान को ठेस पहुंची है।
जबकि उनके खिलाफ किसी प्रकार का कोई एफ आई आर दर्ज नही हुआ है, कानूनन कोई पुलिस किसी का बयान तभी लेे सकती है जब उनके पास लिखित में शिकायत पहुंची हो लेकिन उक्त थाना प्रभारी ने बल पूर्वक पत्रकार को एस पी ने बुलाया है करके अपनी निजी वाहन से बलौदाबाजार ले जा रहा था और जैसे ही टूण्डरी नाका से पहले उनके मोबाईल पर किसी का काल आया जिसके बाद उसे भटगांव थाना वापस लाया और एक अपराधी की तरह बयान लेकर हस्ताक्षर कराया गया जिसकी ब्लॉक के पत्रकारों ने इस घटना की निन्दा करते हुए उक्त थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की है और ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इसकी जांच कर भटगांव थानेदार सहित इस घटनाक्रम में शामिल सभी आरोपियों के प्रति कड़ी कार्यवाही हो।
इस घटना का चारों ओर विरोध हो रहा है कि संविधान के चौथे स्तम्भ को भटगांव थाना प्रभारी द्वारा दबाने का कार्य किया है जिन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही भटगांव के थाना प्रभारी जितेंद्र कोसले के द्वारा पत्रकारों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार करने की शिकायते भी मिलती रही है। वहीं कुछ माह पूर्व भी थाना प्रभारी सरसीवा द्वारा भी कई पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था।जिसके मद्देनजर बैठक में सभी पत्रकारो ने प्रस्ताव पारित किए हैं कि आगामी बैठक तक बिलाईगढ़ ब्लॉक के सभी थानों की खबरों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर पत्रकारों में मुख्यतः योगेश शर्मा,इस्माईल खान,नीलकांत खटकर,रूपेश श्रीवास,रघुनाथ साहू,बसंत सोनी,दरस राम टंडन,दसरथ साहू,राहुल पांडे,डगेश खटकर,रमेश साहू,,शांति देवांगन,सहदेव सिंह सिदार,दसरथ साहू,संदीप पटेल,झगेन्द्र साहू,कमलेश पटेल,भागवत साहू,विजय सोनी,कार्तिक जायसवाल,खोझन प्रसाद,गनपत बंजारे,किशन श्रीवास,अखिल मानिकपुरी,,योगेश केशरवानी,राजू निराला,संजय कुमार यादव,वेदभूषण स्नेही,अभिषेख चौहान,श्याम सुंदर,अखिलेश रॉय, प्रदीप देवांगन,वेदप्रकाश विश्वकर्मा,वीरेंद्र साहू,मानसाय साहू,मनीष कुमार चेलक,खिलेंद्र कुमार साहू,लकेश्वर साहू,सुनील यादव,राम कुमार चंद्रा,सेतकुमार नायक,रमेश साहू,सतीश रात्रे,उमाशंकर धीवर,के पी पटेल, लक्की साहू सहित बिलाईगढ़ अंचल के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market