बृजमोहन अग्रवाल ने किया छत्तीसगढ़ी गाने ‘माँ’ का प्रीमियर।।
रायपुर (छत्तीसगढ़):- ASP प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘माँ’ एल्बम सांग का प्रीमियर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के करकमलों से हुआ प्रीमियर। इस गाने में मुख्य भूमिका धनंजय जायसवाल और रेखा अग्रवाल है इसके निर्देशक मेहुल विज और तीर्थ मानिकपुरी है गाने को कंपोज़ किया है एस एस परिहार और लिरिक्स रामेश्वर निर्मल ने लिखा है, धनंजय जयसवाल सोशल मीडिया पर लगातार काफी एक्टिव रहते हैं ।फैंस इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।धनंजय और रेखा ने इस गाने के जरिए अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. ‘माँ’ गाने के मेकर्स ने एक खूबसूरत स्टोरी को दिखाया है।गाने में दिखी दमदार स्टोरी महज कुछ ही घंटों में इस सॉन्ग को लाखो बार देखा जा चुका है।कुछ दिन पहले ही ‘माँ’ गाने का टीजर सामने आया था. टीजर सामने आने के बाद ही फैंस में इस सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। सॉन्ग की बात करें तो इसमें माँ और बेटे का प्यार इस खूबसूरत सी स्टोरी ने जान सी भर दी है। वहीं आदित्य सिंह ठाकुर और मालती निषाद की आवाज ने इस गाने में चार चांद ही लगा दिए है। जिसे सुनकर आपके दिल में भी भावनाओं का बवंडर घूम उठेगा। अन्य भूमिका में नजर आ रहे है प्राची अग्रवाल, शुभ सोनी, रामेश्वर सोनी, दरशन सिंह चन्ना, तीर्थ मानिकपुरी इसमें कोरियोग्राफि प्रीति मलंग ने किया है और एडिटिंग अगम जोट सिंह, रिकॉर्डिंग सोनू रेकॉर्डिंग स्टूडियो के द्वारा किया गया है।
Live Cricket
Live Share Market