रायपुर( छत्तीसगढ़):- केशरवानी फ़िल्म प्रोडक्शन एवं BKS ग्रुप के बैनर तले बनी ‘मितवा आजा ना’ एल्बम सांग हुआ लांच इस गाने में मुख्य भूमिका में भीखम साव और संजना सोनी नजर आ रहे है इसके निर्माता एवं निर्देशक शिवनरेश केशरवानी है इसके क्रिएटिव डायरेक्टर रतन कुमार है और डांस कोरियाग्राफी संग्राम नायक ने किया है।
संगीत कंपोज रोशन वैष्णव और जगमोहन यादव ने दिया है, गानों को अपनी आवाज से सजाया है रोशन वैष्णव एवं श्रद्धा मंडल और इसमे डी. आई. दरश विश्वकर्मा है कैमरा टीम गोलू विक्रांत का है यह गाना यूट्यूब चैनल SRK music CG में रिलीज़ हुआ है।