बिलासपुर 21 सितंबर 2020। सरकंडा थाना आज शहर का दूसरा महत्वपूर्ण थाना माना जाता है । शहर का एक बहुत बड़ा हिस्सा इस थाना के अंतर्गत आता है। जिससे इस थाना क्षेत्र में अपराधों की संख्या भी अधिक होती है। लेकिन रतनपुर थाना की प्रभारी ललिता मेहर को जब से सरकंडा थाना का कमान सौपा गया है । हर रोज अपराधियो की धरपकड़ जारी है। हाल ही में थाने का कमान संभाली ललित मेहर यू तो बहुत सरल स्वभाव की मानी जाती है लेकिन अपराधियों के बीच इनका बड़ा ख़ौफ़ देखा जा रहा है ।
आज सरकंडा थाना प्रभारी ललिता मेहर व उनकी टीम ने तीन अलग अलग मामलों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पहला सीपत चौक में पैदल टहल रहे युवक की मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी मयंक सूर्यवंशी को साइबर सेल की मद्दत से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वंही उसका एक सहयोगी किशन सूर्यवंशी अभी फरार है जिसकी खोजबीन अभी जारी है। दूसरा कोरबा से सफेद रंग की स्वराज माज़दा गाड़ी में चोरी का सरिया लाते हुए अश्वनी कुर्रे उम्र 36 वर्ष बहतराई बिलासपुर निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जी। जांच व पूछताछ में सरिया की कोई भी दस्तावेज आरोपी पुलिस को दिखा नही पाया। जिसे धारा 41(1-4) सीआरपी 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। तीसरा शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर पैसे नही देने पर मारपीट करने वाला फरार आरोपी दौलत साहू निवासी चिंगराजपारा को आज सरकंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सभी आरोपी की गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी ललिता मेहर , उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सहायक उप निरीक्षक जितेश चंद्र सिंह, आरक्षक बलबीर सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश यादव , लगन खांडेकर, आशीष राठौर ,देवेंद्र दुबे की बहुत अहम भूमिका रही है।