निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने स्वास्थ्य विभाग ने पांच सदस्यीय निगरानी समिति का किया गठन

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 21 सितंबर 2020। कोविड मरीजो के ईलाज में निजी अस्पतालों में हो रही मनमानी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया है । जो कि निजी अस्पतालों के द्वारा की जाने वाली मनमानी में नकेल कसने के कार्य करेगी। जिसके लिए इन पांच सदस्यों का मोबाइल नम्बर भी जारी किया गया है । जिसमे कोई भी निजी अस्पताल में मरीजो के साथ कि जाने वाली मनमानी की शिकायत इन नम्बरों में की जा सकती है।

इस स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समिति की टीम में डॉ.,अनिल श्रीवास्तव (मलेरिया अधिकारी) 94241 46235, डॉ.मनीष श्रीवास्तव (डीएचओ) 75872 34850,जेपी नायडू (नर्सिंग होम एक्ट सदस्य) 88396 08085, विजय प्रकाश सिंह ( नेत्र सहायक अधिकारी) 98264 96810, प्रवीण शर्मा ( लिपिक नर्सिंग होम एक्ट) 93008 33804 आदि नाम शामिल है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close