मस्तूरी 18 सितंबर 2020।उड़ी5 किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी को मस्तुरी पुलिस ने किया गिरफ्तारसा से अवैध रूप से गांजा परिवहन कर मस्तुरी क्षेत्र में खपाने की फिराक में घूम रहे आरोपियो को मस्तुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मस्तुरी पुलिस ने नाकेबन्दी की और उड़ीसा से दो पहिया वाहन में आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलमानाडेरा मल्हार मार्ग पर रोक कर तलाशी ली गई। जिसके पास एक बैग में 5 पैकेट अवैध मादक पदार्थ रखा पाया गया। मादक पदार्थ के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नही होना पाया गया। जिस पर अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी करने के आरोप में मस्तूरी पुलिस टीम के द्वारा मौके से रामाधार भानु को गिरफ्तार किया गया। तथा उसके कब्जे से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये है तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हौंडा शाइन CG 10 AV 8264 जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध 20 ख नारकोटिक्स अधिनियम में अपराध क्रमांक 382/2020 धारा 20 ख नारकोटिक्स अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह एवम सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल,प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक मिथलेश सोनी, कमलेश शर्मा, अफाक खान, योगेंद्र खुटे,संतोष पाटले,वीरेंद्र राठौर की सराहनीय भूमिका रही।