रायगढ़ 17 सितंबर 2020। दो युवकों द्वारा लडकी को घर के बाहर अकेली पाकर सुने जगह में खींचते हुए ले जाकर अनाचार करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र में 16 सितंबर की शाम बालिका के माता-पिता टमाटर खेत में पानी देने गये हुए थे, बालिका शाम करीब 06 बजे अपने बड़े पिताजी के घर टी.वी. देखने जा रही थी , तभी बड़े पिताजी के घर के बाहर गांव के ही आरोपी सुकदेव यादव और माधव चक्रवर्ती आये और खींचते हुये घर से थोड़ी दूर एक सुनसान जगह ले जाकर उसके कपड़े निकालकर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे।, विरोध करने पर धमकी देकर मारपीट करने लगे तब बालिका चिल्लाई और छुड़ाकर भाग निकली ।
उक्त घटना की जानकारी बालिका घर जाकर अपने परिजनों को दी । जिस पर परिजन ने रात्रि करीब 03.00 बजे थाना लैलूंगा में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर रिपोर्ट पर अप.क्र. 208/2020 धारा 363, 376, 511, 323, 506, 34 ता.हि. 7,8 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है ।
आरोपी-
1- सुकदेव यादव पिता रूद्र प्रताप यादव उम्र 21 साल लैलूंगा
2- फागूराम उर्फ माधव चक्रवर्ती उम्र 21 साल निवासी लैलूंगा