शहर में हो रही पानी की किल्लत से मिलेगी छुटकारा, विधायक की पहल पर आवंटित हुई 39 लाख की राशि।
बिलासपुर 16 सितंबर 2020।शहर के कई क्षेत्रों में बोर सुख जाने से पानी की किल्लत गर्मियों में बनी रहती है। इस समस्या को लेकर कई मोहल्ले के लोगो ने विधायक शैलेश पांडेय से मिलकर अपनी बात रखी थी। जिसके लिए विधायक ने जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से बोर करने हेतु राशि आवंटन का प्रस्ताव रखा था। जिसकी स्वीकृति अब मिल चुकी है। इसके लिए प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा खनिज मद से 39 लाख की राशि आवंटित कर दी गई है।
अब शहर में घनी बसाहट में गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की किल्लत से लोगो को निजात मिल सकेगी। हर वर्ष शहर में गर्मियों के मौसम में जल का स्तर नीचे चला जाता है । जिसकी एक सर्वे रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जा चुकी है। जिस आधार पर प्रभारी मंत्री ने ये राशि स्वीकृत की है। अब शहर के घनी आबादी वाले चिन्हित जगहों में प्राथमिकता के आधार पर नये बोर किये जाएंगे। जिससे हो रही पानी की किल्लत दूर हो सकेगी।कलेक्टर ने यह राशि नगर निगम के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की है।
Live Cricket
Live Share Market