न्यूज़ डेस्क :18 अप्रैल 2021।आज माननीय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में शामिल हुआ। इस दौरान कोरोना संकट पर व्यापक चर्चा हुई, साथ ही मैंने छत्तीसगढ़ की स्थितियों की जानकारी साझा की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सोनिया गांधी जी ने कहा कि टीकाकरण के लिए आयु सीमा पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करे। 25 वर्ष की आयु सीमा वालों का टीकाकरण किया जाए। अस्थमा, एनजाइना, मधुमेह, किडनी और यकृत जैसी बीमारी वालों का भी टीकाकरण हो।
कोविड-19 की दवाईयों और उपकरण को जीएसटी से मुक्त किया जाना चाहिए।
अभी 12 प्रतिशत तक जीएसटी लिया जा रहा है, जो अमानवीय है। साथ ही उन्होंने दैनिक मजदूरों को केंद्र द्वारा 6 हजार मासिक सहायता दिये जाने की भी बात कही।