रायगढ12 सितंबर 2020। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि *ग्राम भठली का संतराम चौहान* अवैध रूप से गांजा परिवहन करता है तथा घर में बिक्री के लिये गांजा संग्रहण कर रखा है । सूचना पर टी.आई. अंजना केरकेट्टा, ए.एस.आई. विमल यादव, आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, मुकेश साहू, महिला आरक्षक झटकांति सिदार, कौशल्या पटेल के साथ संदेही संतराम चौहान के घर ग्राम भठली जाकर संदेही को नोटिस देकर रेड कार्यवाही किया गया । संदेही के मकान में तलाशी के दौरान कमरे में *30 किलो गांजा* 1-1 किलो का पैकेट बना हुआ एक प्लास्टिक बोरी में रखा हुआ मिला, जिसे जप्त किया गया है । जप्त गांजा की कीमत *डेढ लाख रूपये* करीब हैं । आरोपी *संतराम चौहान पिता लखन लाल चौहान उम्र 38 वर्ष साकिन भठली थाना सरिया* के विरूद्ध थाना सरिया में NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।