डेढ़ लाख रुपए कीमत की 30 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, सरिया पुलिस की अवैध गांजा पर एक और बड़ी कार्यवाही

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 रायगढ12 सितंबर 2020। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि *ग्राम भठली का संतराम चौहान* अवैध रूप से गांजा परिवहन करता है तथा घर में बिक्री के लिये गांजा संग्रहण कर रखा है । सूचना पर टी.आई. अंजना केरकेट्टा, ए.एस.आई. विमल यादव, आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, मुकेश साहू, महिला आरक्षक झटकांति सिदार, कौशल्या पटेल के साथ संदेही संतराम चौहान के घर ग्राम भठली जाकर संदेही को नोटिस देकर रेड कार्यवाही किया गया । संदेही के मकान में तलाशी के दौरान कमरे में *30 किलो गांजा* 1-1 किलो का पैकेट बना हुआ एक प्लास्टिक बोरी में रखा हुआ मिला, जिसे जप्त किया गया है । जप्त गांजा की कीमत *डेढ लाख रूपये* करीब हैं । आरोपी *संतराम चौहान पिता लखन लाल चौहान उम्र 38 वर्ष साकिन भठली थाना सरिया* के विरूद्ध थाना सरिया में NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close