global 36garh news:राष्ट्रीय खेल दिवस राजीव युवा मितान क्लब चोरभट्ठी द्वारा हॉकी
Global36garh news:अकलतरा/ राजीव युवा मितान क्लब चोरभट्ठी द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म जयंती के अवसर पर एक दिवसीय खेल का आयोजन हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया
जिसमें कबड्डी प्रथम मैच कक्षा 9 गुरु कृपा मार्गदर्शन स्कूल चोरभट्ठी बनाम शासकीय हाई स्कूल चोरभट्ठी के मध्य खेला गया जिसमें विजेता कक्षा 9 गुरु कृपा मार्गदर्शन स्कूल चोरभट्ठी रहा
द्वितीय कबड्डी मैच कक्षा 10 शासकीय हाई स्कूल चोरभट्ठी बनाम गुरुकृपा मार्गदर्शन स्कूल चोरभट्ठी के मध्य खेला गया द्वितीय मैच का विजेता गुरुकृपा मार्गदर्शन स्कूल चोरभट्ठी
वह लंगडी दौड़ में प्रथम कपिल
द्वितीय प्रियांशु श्रीवास, व अभय कश्यप तृतीय स्थान रहा! मैच रेफरी अभय कश्यप, व विशाल कैवर्त्य रहे
खेल पश्चात विजयी प्रतिभागियों को पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया!
राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खरे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समापन किया गया
इस अवसर पर क्लब के सभी पदाधिकारी,सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।