बिलासपुर 08 सितंबर 2020। बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास आज अपने निजी प्रवास में बिलासपुर पहुचे हुए थे। जब उनको बिलासपुर पुलिस के द्वारा साइबर अपराधों को रोकने चलाये जा रहे महाअभियान “साइबर मितान ” की जानकारी हुई तो वो भी इस अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने स्वयं बिलासपुर पुलिस की अभियान से जुड़कर “साइबर मितान” बने और अब लोगों को साइबर अपराधों से सजग करने का कार्य भी करेंगे जिसके लिए आज उन्होंने संकल्प भी लिया।
बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों को रोकने “साइबर मितान” अभियान पिछले 1 सितंबर से चलाया जा रहा है । जिस अभियान का आज अंतिम दिन था। इस अभियान में जिले के पुलिस के साथ कई एनजीओ व समाज सेवी संस्था जुड़े । साथ ही कई सेलिब्रिटी भी इस अभियान से जुड़कर बिलासपुर के लोगो को साइबर अपराधों के प्रति सजक किया है। इंटरनेट के इस दौर मे लगातार साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे है। ऐसे में बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान “साइबर मितान” निश्चिंत ही आम लोगो के साथ होने वाले साइबर फ्रॉड से बचाने का कार्य करेगी।