बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में इस समय जियो मोबाइल फोन सेवा बदहाल हो गई है लोगों को यदि जियो से कॉलिंग,नेट चलाना होता है तो उनको घर से बाहर निकलना पड़ता है जियो के कस्टमर इस समय जियो की नेटवर्क समस्या से त्रस्त हो गए हैं।जब बीजेपी की तात्कालीन सरकार ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को मुफ्त में जियो का मोबाइल फोन वितरण किया गया था तो कस्टमर्स को उम्मीद थी कि जियो का मोबाइल टॉवर क्षेत्र के दुरूह इलाकों में लगाया जाएगा और जियो मोबाइल की बेहतरीन सेवा मिलने लगेगी लेकिन 2 साल बाद भी जियो का नेटवर्क में सुधार आया और ना ही ग्रामीण इलाकों में टॉवर लगाया जा रहा है जिससे जियो मोबाइल फोन के उपभोक्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए है इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग की जा रही है।आपको बतला दें कि बिलाईगढ़ ब्लॉक के हर गावों में जियो के हज़ारों कस्टमर्स हैं। क्षेत्र के अधिकांश इलाकों के जियो उपभोक्ताओं ने कइयों बार इस ओर जियो के सर्विस सेवाओं के अधिकारियो से मांग की गई थी लेकिन अभी तक नेटवर्क में सुधार नहीं किया जा रहा है और न टॉवर लगाया जा रहा है,जिससे कस्टमर्स में आक्रोश बड़ता जा रहा है।इस बदहाली से अब क्षेत्र के जियो मोबाइल फोन के उपभोक्ताओं ने तो आइडिया,एयरटेल नम्बर पर पोर्ट कराना शुरू कर दिए हैं।अंचल के टाटा,बिलासपुर के लोगों ने बताया की जब शुरू मै जियो मोबाइल टॉवर लगा तो नेटवर्क सही था लेकिन पिछले 8 माह से नेटवर्क समस्या से वे जूझ रहे हैं,प्रत्येक माह 200 रू का रिचार्ज करवाने के बाद भी कोई मतलब का नहीं। हमें बात करना हो,चाहे नेट चलाना हो तो घर से बाहर निकलना पड़ता है सबसे ज्यादा दिक्कत तो इनकमिंग कॉल नहीं आ पाती उसकी है याने कि अंचल के जियो उपभोक्ता नेटवर्क को लेकर इस समय खासे परेशान हैं।अंचल के जियो उपभोक्ताओं ने जियो के सर्विस सेवाओं में लगे अधिकारियों से टाटा,बिलासपुर के नेटवर्क में तत्काल सुधार करने की मांग की है अन्यथा वे अन्य मोबाईल फोन कंपनियों मै पोर्ट करने बाध्य होंगे।इस संदर्भ जानने के लिए हमारे संवाददाता ने जियो के क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी राजेश जांगड़े से संपर्क किया तो उनका मोबाइल फोन बंद बताया।