बलरामपुर 06 सितम्बर 2020। विजय नगर थाना के अंतर्गत महिला की मिले लाश की हत्या की गुथ्थी को पुलिस ने अपनी सूझबूझ से सुलझाया।
ग्रामीणों से सूचना मिली थी की ग्राम लावा में विचारण कोडाकू की पत्नी फुलबसीया की मृत्यु दिनांक 31/08 / 2020 को हुई थी जिसका पीएम हुए बगैर ही दफना दिया गया है जो मामला संदिग्ध होने से मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं शव को पीएम करवाने हेतु श्रीमान दंडाधिकारी राजस्व महोदय की उपस्थिति मे पुनः गड्ढे से निकलवाया गया एवं डॉक्टरों की टीम के द्वारा उक्त महिला का पीएम करवाया गया शार्ट पीएम रिपोर्ट से चौकी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302, 201,34 भादवि का अपराध चयन कर विवेचना में लिया गया था।
मामले मे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रतनलाल डांगी (भा.पु .से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू( भा.पु से) महोदय द्वारा जल्द से जल्द मामले के निराकरण के लिए आदेश दिया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज प्रशांत कतलम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री नितेश गौतम सर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक सुरेंद्र उइके के सहयोग पर पुलिस चौकी विजयनगर प्रभारी विनोद पासवान ने अपने टीम के साथ सूक्ष्मता से आगे की जांच प्रारंभ कर दी जांच दौरान कथन गवाहान के पूछताछ करने पर पता चला कि क्लपधारी, मुरूम एवं राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो प्रारंभ में उसने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया परंतु पुलिस द्वारा अपने हिकमा तमली से जब पूछताछ की गई तो हत्या किए जाने की बात कबूल कर लिए जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी विनोद पासवान सहायक उपनिरीक्षक रामदेव सिंह व स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उक्त अन्धे कत्ल की गुथी सुलझाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु .से) महोदय ने बधाई दी है ।