कोरबा 06 सितंबर2020। चोरी के एक मामले में कुसमुण्डा पुलिस को सफलता मिली है। चोर द्वारा सुने मकान में चोरी कर सोने चांदी के समान के साथ बर्तन व सिलेंडर भी ले उड़ा था जिसे चंद घण्टो में कुसमुण्डा पुलिस ने समान सहित चोरो को गिरफ्तार किया है।
कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती धर्मपुर में निवास करने वाले नारायण दास महंत के घर चोरो ने धावा बोल दिया, और सोने चांदी के समान के साथ घर पर रखे कांस के बर्तन, प्लास्टिक ड्रम व सिलेंडर लेकर छूमंतर हो गए। गेवराबस्ती निवासी नारायणदास महंत निजी कम्पनी में ड्राइवर का कार्य करता है। 01.09.2020 को परिवार सहित पाली थाना अंतर्गत ग्राम पलाली अपने बहन के ससुराल दशगात्र में गए हुए थे। अगले दिन सुबह वापस जब घर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और समान अस्त व्यस्त पड़े हुए है। अलमारी भी टूटी है जिसमे से सोने के लॉकेट, चांदी के करधन, ससुराल से मिले कांस के बर्तन, गैस सिलेंडर, 2 नग प्लास्टिक के ड्रम गायब थे। नारायण ने थाने जाकर चोरी की सूचना दी ।
कुसमुण्डा थाना प्रभारी सनत सोनावानी दलबल सहित घटनास्थल पँहुचे और बड़ी ही बारीकी से निरीक्षण करते हुए एक टीम बनाई और जल्द से जल्द चोरो की पतासाजी में जुट गई और चंद घण्टो में ही 2 चोरो को सामान के साथ धर दबोचा। पकड़ाए गए चोर के नाम बुधवार सिंग बिंझवार और दयानन्द सारथी है दोनों कोटवार मुहल्ला गेवरा बस्ती निवासी है साथ ही आदतन चोर भी है, कुसमुण्डा पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन्होंने पूर्व में भी कई चोरियो को अंजाम देना पाया है।