बलौदाबाजार – दिनांक 6 सितम्बर 2020 को शासकीय पूर्व मा. शा. गोरबा(ब्लॉक बिलाईगढ़) में शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं सर्व पल्ली डॉक्टर राधाकृषणन की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इस पावन पर्व (शिक्षक दिवस जन्मदिन डॉक्टर राधाकृष्णनन जी )पर हाई स्कूल गोरबा के तत्वाधान में विदाई कार्यक्रम संक्षिप्त विचार गोष्टी के साथ नाद डहरिया सेवानिर्वित्त ब्याख्याता शासकीय हाई स्कूल गोरबा को भाव भीनी विदाई दी गई।
इस कार्यक्रम मे पीएलसी. ग्रुप गोरबा को विशेष आमंत्रित किया गया था जिनके सदस्य मनोहर साहू, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर राम रतन साहू ने सिरकत किया।कार्यक्रम 12 बजे पीएलसी गोरबा के आने की प्रतीक्षा में किया गया क्योंकि पीएलसी ग्रुप गोरबा के अन्य सभी आमंत्रित सदस्यो की अगुवाई में यह कार्यक्रम संकुल में ना होकर पीएलसी ग्रुप के माध्यम से होना था।
इसकी तैयारी जोर शोर के साथ की गई थी।पहले श्री डहरिया जी को मुख्य अतिथि घोषित किया गया।अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण दुबे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल गोरबा एवं विशिष्ट अतिथि द्वय भुवन लाल साहू प्रधान पाठक शासकीय पूर्व मा. वि. गोरबा एवं पूर्व सरपंच तामुराम साहू के करकमलो से तीनो अतिथि द्वारा श्री कृष्णनन जी की फोटो पर तिलक लगा कर माल्यार्पण करते हुवे नारियल फोडा गया।
इसके पश्चात् शिक्षक संगोष्ठी का शूभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक गण अपने अपने विचार प्रकट किये। संगोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात विदाई स्वरुप श्री डहरिया जी को भेट सन्मानीय शिक्षको द्वारा भेट की गई प्राचार्य श्री दुबे द्वारा सफारी सूट पेन एवं डायरी प्रदान किया गया।
संगोष्ठी कार्यक्रम मे सम्मिलित नाद डहरिया, तामु राम साहू, भुवन लाल साहू,उद्घोषक एस. के. जांगड़े, जय देवांगन, जीवन लाल डहरिया, सम्मेलाल साहू, शंकर लाल खुटे उपस्थित थे।