बिलासपुर 04 सितंबर 2020। बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों को रोकने चलाये जा रहे जनजागरण अभियान “साइबर मितान” को अपना सपोर्ट देने बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता आफताब शिवदसानी आज बिलासपुर पहुचे। यंहा उन्होंने शहर में आयोजित अनेक कार्यक्रमो में हिस्सा लेकर साइबर अपराधों के प्रति लोगो को जागरूक किया।
बॉलीवुड स्टार आफताब शिवदासानी ने ‘उम्मीद एक किरण फाउंडेशन’ द्वारा रामा ग्रीन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहा उन्होंने कॉलोनी के लोगो से बाते की व साइबर अपराधों से बचने के लिए अपनी पर्सनल डेटा किसी से शेयर करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही बिलासपुर पुलिस की सलाह को मानने को कहा ताकि हम सभी मिलकर इस साइबर अपराधों को रोक सके । इसे हमारा पैसा व हमारा भविष्य दोनों सुरक्षित रह सकेगा ।
इसी तरह लखीराम ऑडिटोरियम में एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए । जंहा युवाओं को जागरूक करते हुए बॉलीवुड स्टार आफताब शिवदसानी ने कहा कि साइबर अपराध इंटरनेट के इस समय मे बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है ।
इससे हमे सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी इनाम या लॉटरी के लालच से किसी को भी हमे अपना पिन नंबर, ओटीपी, एटीएम कार्ड का नम्बर आदि की जानकारी शेयर नही करनी है। हमे सुरक्षित व सतर्क रहना है और इसी तरह हमे बिलासपुर पुलिस की “साइबर मितान” बनकर हर किसी को जागरूक बनाना है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस “साइबर मितान” अभियान के आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ” उम्मीद एक किरण फॉउंडेशन” की चेयरपर्सन पिंकी मनीष अग्रवाल, रंजन सिंह, वर्षा गुप्ता , स्वेता तिवारी, लल्लन शर्मा, अमित तिवारी, राजवाड़े जी, संतोष तिवारी,प्रियंका, दीक्षा, संध्या व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भावेश गंगोत्री, एनएसयूआई के कार्य0 जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की विशेष भूमिका रही है।
पुलिस प्रशासन की ओर से आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसपी निमिषा पांडेय,सिटी कोतवाली टीआई कलीम खान ,सरकंडा टीआई शानिप रात्रे एवं साइबर क्राइम प्रभारी प्रभाकर तिवारी का विशेष योगदान रहा।