क्रांतिकारी शिक्षक संघ के चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष बने लैलून भारद्वाज
रायपुर – छग क्रांतिकारी शिक्षक प संघ छग की प्रांतीय कोर कमेटी समस्त जिलाध्यक्ष समस्त ब्लाक अध्यक्ष की आज दिनांक 2 सितंबर 20 को वर्चुवल ऑन लाइन कांफ्रेंस बैठक आयोजित रही जिसमे प्रांतीय महा मंत्री नरसिंह श्रीवास जी ने बैठक की प्रक्रिया प्रारंभ की सबसे पहले जिलाध्यक्ष सरगुजा श्री बलधिर टोप्पो ने लैलून कुमार भारद्वाज जी के कर्मठता निष्पक्षता संघर्ष शीलता पर प्रकाश डालते हुए पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में सम्मिलित सभी जिलाध्यक्ष प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य सभी ब्लाक अध्यक्ष गण एम मत से श्री लैलून भारद्वाज जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का मत व्यक्त कर सर्व सम्मति से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया चौथी बार निरंतर प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्याप्त छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के समस्त प्रांतीय पदाधिकारी गण जिलाध्यक्ष गण ब्लाक अध्यक्ष गण ने लैलून भारद्वाज जी को बधाई एवम शुभकामनाएं दिए सर्व प्रदेश संरक्षक श्री एस एल खूंटे जी श्री नरसिंह श्रीवास बलधिर टोप्पो श्रीमती पी अनंत श्रीमती शांति थवाईत अनिल बेहरा लकमेंद्र सिंह बौद्ध सुभाष पटेल सुरेश बंजारे राजेश मरावी सुखराम खूंटे राकेश राजगीर सुंदर जाटवर संतन कुमार भैया कामता जांगडे प्रमोद महेश उदय शंकर घृतान्त कमलेश घृतलहरे रामशरण भारद्वाज जगजीवन जांगडे विजय भास्कर विमल अजगळे हुतेन्द्र साहू चक्रधर बेहरा कमलेश घृतलहरे बिरसत खूंटे विजय खूंटे एवं प्रदेश के सभी शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाये दीये एवम प्रसन्नता व्यक्त किये नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित कर आगे क्रमोन्नति पदोन्नति पुरानी पेंशन की मांग व संघर्ष हमारा मिशन होगी सभी शिक्षकों के सम्मान व अधिकार के लिये निरंतर संघर्ष करने का वचन दिए
Live Cricket
Live Share Market