अवैध रूप से शराब पिलाते पकड़ाया..
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू
कांकेर। भानुप्रतापपुर थानांतर्गत 01 सितंबर को शाम करिबन साढ़े 6 बजें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए पान ठेला पास से आरोपी चौगेल निवासी सुनिता सिंहा पति अंश सिंहा द्वारा आम लोगो दुकान के सामने शराब पिलाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने प्लास्टिक बोटल में रखा एक लीटर महुंआ शराब कीमती 150 रूपएं को जब्त कर धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Live Cricket
Live Share Market