नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी की निधन की खबर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी है। वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। जिसकी जानकारी अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। उन्होंंने कहा था कि वे किसी दूसरी प्रोसिजर के लिए हॉस्पिटल गए थे।
इस दौरान उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार को दिल्ली के आर्मी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था कि मुखर्जी हालत गंभीर बताई गई थी।और आज उन्होंने आखिर दम तोड़ दिया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी राजनेताओं ने किया शोक प्रकट।