रायपुर – बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत पोयाम ने नवीन विधान सभा भवन का नाम मिनीमाता यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नाम ममतामयी मिनीमाता के नाम पर रखा गया है | अब जब प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा नवीन विधानसभा का निर्माण किया जा रहा है। भूमिपूजन का कार्य 29 अगस्त 2020 को नया रायपुर में सम्पन्न हुआ |छत्तीसगढियों के लिए यह निर्माण कार्य गर्व की बात है। ऐसे विकास कार्यों के लिए हम सरकार की प्रशंसा एवं खुशी व्यक्त करते हैं | लेकिन, खुशी के साथ ही यह बड़े दु:ख की बात है कि नवीन विधानसभा के भूमिपूजन बोर्ड में कहीं भी मिनीमाता विधानसभा भवन अंकित नही किया गया है। न ही मा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मा.चरणदास महंत , और मा. ताम्रध्वज साहू द्वारा इस सम्बन्ध में जो उद्बोधन हुए, उसमें कहीं भी विधानसभा का नाम मिनीमाता जी के नाम पर करने का जिक्र नहीं किया गया |शासन के शीर्ष में बैठे हमारे मुखिया लोगों के द्वारा हुई इस चूक से छत्तीसगढ़ में सर्वसमाज की जनता इससे काफी आहत हैं और सतनामी समाज में निराशा के साथ ही साथ नाराज़गी एवं आक्रोश भरा हुआ है |
मिनीमाता
पोयाम ने आगे कहा कि शासन के द्वारा हुई इस चूक पर सोशल मीडिया में भी अफरातफरी मची हुई है,कई लोग मुख्यमंत्री का पुतला फूंक रहे हैं | वहीं, लोग इसे मिनीमाता के नाम को बदलकर किसी दूसरे के नाम पर रखने का साजिश बता रहे हैं | और शासन द्वारा नाम बदले जाने पर इसके विरोध में जन आंदोलन छेड़ने की बात शुरू हो गई है।यहाँ पर चाहिये की मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल जी, इस विषय पर जल्द ही संज्ञान लेते हुए ममतामयी मिनीमाता जी के नाम का पूर्व की भांति यथावत रखने का मुहर लगा देना चाहिए।बसपा अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने नवीन विधानसभा भवन का नाम मिनिमाता के नाम करने तत्काल घोषणा करने की मांग की है।इन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बसपा आंदोलन करेगी।