तेज गति से आ रहा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, कोई हताहत नहीं

Global36garh न्यूज संवाददाता मौसम साहू कांकेर – चारामा से कांकेर कि ओर तेज रफ्तार से आ रहा कार लखनपुरी के करीब तारसगांव पेट्रोल पम्प के सामने अनियंत्रित होकर अपने ही छोर में पलटते हुए किनारे के पेड़ से जा टकराया, जिसके बाद तुरन्त ही आसपास के लोगों ने जाकर कार को देखा और अंदर बैठे दो व्यक्तियों को बाहर निकाला, इस दौरान गनीमत किसी को किसी प्रकार का चोट नहीं आया था पर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार चारामा कि ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 7579 तारसगांव पेट्रोल पम्प के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर अपने ही छोर में पलटते हुए पेट्रोल पम्प से 50 मीटर की दूरी के पेड़ से जा टकराया, इस दौरान कार के खिड़की टूट गए व कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान राहगीरों ने तुरन्त ही रूककर कार में बैठे लोगों को निकालने में मदद की तो अंदर बैठे दो व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकले, जिन्हे प्रकार की चोटे नहीं आई थी, जिसे उपस्थित लोगों ने बताया कि यह लोग सीट बेल्ट लगाकर चल रहे थे, जिसकी वजह से सुरक्षित बाहर निकले है।
घटनास्थल से वापस लौटा संजीवनी
घटना के तुरन्त बाद राहगीरों द्वारा संजीवनी 108 को सूचना दिया गया, जिससे कांकेर जिला अस्पताल से संजीवनी 108 रवाना हो गई पर घटना स्थल पर कार से दोनों व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकले तो संजीवनी को घटना स्थल पर रोका नहीं गया, जिसकी वजह से संजीवनी 108 घटना स्थल से घुमकर वापस अस्पताल लौट गई।
झपकी आने की सम्भावना
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों का कहना था कि कार में बैठे व्यक्तियों को भी नहीं पता की यह घटना कैसे हुई और कार अचानक बराबर रोड़ में पलटी खाने लगी, जबकि किसी तरफ कोई पत्थर नहीं है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार में बैठे चालक को अचानक झपकी आई होगी और कार अनियंत्रित हो गया, जिससे घटना हुई।
पुलिस व यातायात को जानकारी नहीं
घटना की जानकारी पुलिस व यातायात टीम से लेने पर उन्होने बताया कि इसके बारे में हमे कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे हम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाए। यह घटना की जानकारी आपके द्वारा मिल रही है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close