धमाचौकड़ी करने के दौरान करंट में लटका बंदर, गिरते ही हो गई मौत
Global36garh न्यूज संवाददाता मौसम साहू कांकेर 31/08/2020 शहर से जुड़े ग्राम सिंगारभाठ में रोजाना धमाचौकड़ी करने के लिए पहुंचने वाले बंदरों के झुण्ड का एक बंदर आज करंट का शिकार हो गया, जिसका करंट से लटकर गिरते ही मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मोहल्ले वासियों ने बंदर के ऊपर लाल कपड़ा ढककर बिजली विभाग व वन विभाग को सूचना दिया, जिसके बाद दोनों ही विभाग के कर्मचारियों ने आकर जांच की एवं वन विभाग ने बंदर के शव को अपने साथ ले गए।
डुमरपारा सिंगारभाठ निवासी चन्द्रशेखर साहू ने बताया कि गढ़पिछवाड़ी कि ओर पहाड़ होने की वजह से यहां पर रोजाना बंदर पहुंचते है, जो हर वक्त धमाचौकड़ी मचाते रहते है। उसी के चलते बंदर रोजाना की तरह आज भी मोहल्ले में पहुंचे और उछल कुद कर रहे थे। उछल कुद के दौरान एक बंदर पास के एक पेड़ में चलने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान गली गुजरे पोल के तार में चिपक गया, बंदर के चिपकते ही आवाज आया, जिससे सभी बाहर निकले और देखे तब तक बंदर नीचे गिर गया और मौके पर बंदर की मौत हो गई। घटना के दौरान बंदर के मुह से खुन निकल रहा था, जिसकी सूचना तुरन्त ही पहले बिजली विभाग को दी गई, उसके बाद वन विभाग को भी सूचित किया गया, इससे कुछ देर में दोनों ही विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। कर्मचारियों के पहुंचने से पहले चन्द्रशेखर साहू ने मोहल्ले वासियों के साथ एक लाल कपड़ा लाकर बंदर के शव में ढ़क दिया और फूल चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली कनेक्सन को जांच कर वापस चल दिए, तब तक मोहल्ले में पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी बंदर को अपने साथ ले गए और सूचना देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान नीलकमल कोसले, रोशन पोया, गिरजा साहू, पलक साहू व अन्य लोग उपस्थित थे।
पीएम करवाकर दाह संस्कार करवाएं
डिप्टी रेंजर किशोर कांगे व बीटगार्ड बिरेन्द्र गोटी ने बताया कि मोहल्ले से सूचना मिलने के बाद तुरन्त ही घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पर बंदर शव मिला व मुह से खून निकल रहा था। शव को देखने के बाद उसे रेस्ट हाऊस ले गए, जहां पर पशु चिकित्सक द्वारा पोस्ट मार्टम करने के बाद दाह संस्कार किया गया।
Live Cricket
Live Share Market