शराब तस्कर को तस्करी करते पुलिस ने दबोचा, 50 नग एसीनीट जप्त
Global36garh न्यूज संवाददाता मौसम कुमार साहू कांकेर जिले में शराब तस्करों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसमें तस्कर दुकानों से तस्करी कर अपने स्थान में ले जाकर स्टाक जमा कर रखते है और दुकान बंद हो जाने के बाद उसे ज्यादा दामो में बेचते है एवं शुष्क दिवस के दिन शराबियों को दाम बढ़ाकर बेचते है। वहीं शराबी नशे लत में इतने मशहूर होते है कि तस्करों द्वारा शराब को दुकान से लाने के बाद दुगूना दाम लगाने के बाद उसे खरीदकर गटक जाते है, जिससे तस्करों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
पखांजुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तस्करों को पकड़कर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है, जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन कर शराब तस्करों को दबोचने के लिए ढूडा जा रहा था और पखांजुर थाना क्षेत्र के ग्राम संगम निवासी 26 वर्षीय विश्वजीत विश्वास पिता विनय विश्वास के द्वारा फसीनो स्कूटी में अवैध शराब रखकर ग्राम संगम में अवैध शराब बिक्री करने के लिए ले जाने की सूचना पर पुलिस टीम रेड कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो आरोपी के कब्जे से 50 बॉटल में भरा हुआ कुल 9 हजार एमएल एसीनीट अंग्रेजी शराब मिला, जिसका दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी उपलब्ध नहीं करवा पाया। पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर आरोपी के द्वारा शराब रखने एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन फसीनो स्कूटी भी जप्त किया है।
तस्कर को भेजा गया जेल
पखांजुर पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज पेश ना करने पर आरोपी के कब्जें से शराब व सामान जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी गई है।
Live Cricket
Live Share Market