बीच मैच मोहम्मद आमिर की इस गलती ने खतरे में डाली सबकी जान!
विनय झा/न्यूज़ डेस्क- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोरोना काल के बाद पहली टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के शुरुआती ओवरों में वैसे तो सब कुछ बढ़िया चला. लेकिन मोहम्मद आमिर. जी हां, पाकिस्तान के फास्ट बोलर. गलती से ही सही लेकिन भूल गए कि कोरोना काल का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है.
बोलिंग के टाइम पर मोहम्मद आमिर ने एक नहीं बल्कि अपने पहले ओवर की लगभग हर गेंद के बाद गेंद को जमकर थूक से रगड़ा. यानि के जमकर सलाइवा का इस्तेमाल किया. जिसकी वजह से बाद में गेंद को सैनेटाइज़ भी करना पड़ा. आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ी अब गेंद को चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल नहीं कर सकते. लेकिन क्या कहें, फास्ट बोलर्स की आदत होती है गेंद को बार-बार अपने थूक से चमकाने की. तो मोहम्मद आमिर भी इस बात को भूल गए.
पारी के चौथे ओवर में कप्तान बाबर ने जैसे ही आमिर को पहला ओवर दिया. जोश-जोश में वो ये बात भूल गए कि वो 2020 में टी20 खेल रहे हैं, वो भी कोरोना काल के बाद. बॉल हाथ में लेते ही उन्होंने गेंद को चमकाने के लिए अपनी उंगली पर थूक लगाया और बॉल को शाइन कराने में लग गए. लेकिन एक के बाद एक लगातार हर गेंद पर उन्होंने बार-बार सलाइवा का इस्तेमाल किया.
जिसके बाद जब वो फिर से छठे ओवर में गेंद के हाथ में आते ही फिर से गेंद को थूक से रगड़ने लगे. तो अंपायर्स का ध्यान उन पर गया और उन्होंने तुरंत गेंद को आमिर से वापस मांग लिया. इसके बाद अंपायर्स ने आमिर को याद भी दिलाया कि भैया अब ऐसे ही काम चलाना होगा, गेंद थूक से चमकाना भूल जाइये.
अंपायर ने गेंद को सैनेटाइज किया और खेल फिर से शुरू हो सका.
इस मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ के बाकी बचे दोनों मैच भी मैनचेस्टर के मैदान पर ही 30 अगस्त और 1 सितम्बर को खेले जाएंगे.
Live Cricket
Live Share Market