लगातार बारिश से अंचल के गावों में जल भराव की स्थिति निर्मित।। घटमडवा नाला और शिवरीनारायण महानदी पुल के ऊपर पानी बहने से क्रमशः बलौदा बाजार और बिलासपुर मार्ग पूरी तरह बाधित।।
बलौदाबाजार – पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है क्षेत्र में चारों तरफ़ पानी ही पानी नजर रहा है।इस भारी वर्षा से गिधौरी के घटमड़वा में 5 फिट से ऊपर पानी बह रहा है ।
शिवरीनारायण महानदी पुल में 2 फिट पानी बह रहा है।लगातार बारिश से अंचल के गावों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है।पुल के ऊपर पानी बहने से बलौदाबाज़ार और बिलासपुर मार्ग पूरी तरह से बाधित है।