सरसीवा थाना अंतर्गत मोहतरा के दो आरोपियों की पास्को एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी।।बाल कल्याण समिति बलौदाबाज़ार की मदद से हुई कार्यवाही।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के थाना सरसीवा अन्तर्गत मोहतरा(न) के दो आरोपियों पर सरसीवा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में कार्यवाही की जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –
(01) अप.क्र. 265/2020 धारा 363, 366, 376 भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट प्रकरण के प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी जगेश साहू के द्वारा घटना दिनांक 06.08.2020 को प्रार्थी के नाबालिग पुत्री को शादी करने का झांसा देकर प्रार्थी के घर से पीड़िता को मेरे साथ चलो कहकर जबरदस्ती अपने घर में ले जाकर रखा था और पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध उसके साथ जबरदस्ती लगातार शारीरिक संबंध बनाया है जिसे बालक कल्याण समिति बलौदाबाजार की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर आरोपी के घर से पीड़िता को छुड़ाये है कि रिपोर्ट पर आरोपी जगेश साहू के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी जगेश साहू की पतातलाश कर आज दिनांक 25.08.2020 को आरोपी – जगेश साहू पिता मनहरण साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा (न) थाना सरसीवा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
(02) अप.क्र. 273/2020 धारा 366, 376 भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट प्रकरण के प्रार्थी बाल संरक्षण अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा दिनांक 18.08.2020 को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नंदकुमार साहू के द्वारा घटना दिनांक 09.06.2020 से 07.08.2020 तक अवयस्क बालिका को शादी करने का झांसा देकर पीड़िता को जबरदस्ती अपने घर में ले जाकर रखा था और पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध उसके साथ जबरदस्ती लगातार शारीरिक संबंध बनाया है जिसे बालक कल्याण समिति बलौदाबाजार की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर आरोपी के घर से पीड़िता को छुड़ाये है कि रिपोर्ट पर आरोपी नंदकुमार साहू के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी नंदकुमार साहू की पतातलाश कर आज दिनांक 25.08.2020 को आरोपी – नंदकुमार साहू पिता हरिराम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा (न) थाना सरसीवा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Live Cricket
Live Share Market