कसडोल 25 अगस्त 2020।घटना कसडोल थाना क्षेत्र ग्राम मटियापाली की है। जंहा एक पुत्र को अपनी सगी मां के नाराज होने पर इतना क्रोध आ गया कि वह अपनी माँ का गला दबा कर व मारपीट कर हत्या कर दिया।
थाना रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 22.08.2020 को सुबह *मृतिका पान बाई बरिहा पति स्व. भगवान सिंग उम्र 65 साल निवासी पटियापाली* अपने घर के आंगन में मृत हालत में पड़ी है कि सूचना में हमराह स्टाफ ग्राम पटियापाली जाकर घटनास्थल का अवलोकन कर हालात से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर, परिजनो के कथन एवं उपस्थित पंचानों के साथ शव पंचनामा कार्यवाही पर मृतिका को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा सिर,चेहरे,मस्तक को संघातिक चोंट पहॅूचाकर तथा गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अपराध 489/2020 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीआई. के. एलेसेला के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास से मार्ग दर्शन प्राप्त कर मृतिका के पुत्र मील सिंग बरिहा से बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चौहान समाज के महिला से शादी कर लेने के बाद से अपनी माॅ का नाराज रहना, अलग रहकर खाना पीना करना, विधवा पेंशन की राशि को नहीं देना तथा पड़ोसी उद्धव केंवट की लड़की पूजा जिसका एक माह से तबीयत खराब होने एवं इसे इसकी माॅ मृतिका पान बाई को जादू टोना कर दिया कहकर उद्धव केंवट के द्वारा गांव गली में गाली-गुप्तार करने की बात पर से क्षुब्ध होकर अपने पड़ोसी उद्धव केंवट के साथ योजना बनाकर दिनांक घटना21-22.08.2020 के दरम्यानी रात मृतिका के कमरे में घुसकर पानबाई बरिहा को मारने का पहले प्रयास किये। बाद कमरे के बाहर आंगन में निकाल कर आरोपी मील सिंग बरिहा द्वारा गला को दबाकर, हाथ-मुक्का से चेहरे, सिर में मारकर तथा आरोपी उद्धव केंवट के द्वारा बांस के डण्डे से सिर पर वार कर चोंट पहूॅचाकर हत्या करना एवं आंगन में बने पैर के निषान को उद्धव केंवट द्वारा मिटा देना बताया।
प्रकरण में आरोपी *मील सिंग बरिहा पिता भगवान सिंह उम्र 33 साल निवासी पटियापाली* पर अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 23.08.2020 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी उद्धव केंवट जो घटना के बाद सुबह से फरार था, जो कि ग्राम पिरदा महासमुंद में रिश्तेदार के यहाॅ छुपा था। कि आरोपी *उद्धव केंवट पिता करमू केंवट उम्र 40 साल निवासी पटियापाली* को आज दिनांक 24.08.2020 को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय कसडोल में पेश कर आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है।