बिलासपुर 23 अगस्त 2020। इस कोरोना महामारी में हमारे फ्रंट लाइन कोरोना वोरियर्स पुलिस, डॉक्टर व सफाई कर्मी जो अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात लोगो सेवा में लगे है। उनका आज यूथ काँग्रेस व एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सम्मान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बॉर्डर में सेना के जवानों की वजह से हम सुरक्षित घर मे चैन की नींद सो पाते है। उसी प्रकार से आज इन कोरोना वोरियर्स की वजह से हम घरों में सुरक्षित है।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि इन कोरोना वोरियर्स की सेवा का जितनी सराहना की जाय कम है । मैं इनकी सेवा को प्रणाम करता हूँ।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी में हमारे कोरोना वॉरियर्स ने लोगो को संबल देने का कार्य किया है। शुरुआत के दिनों में कोरोना महामारी को लेकर लोगो में एक डर बना हुआ था। लेकिन हमारे पुलिस के जवानों,डॉक्टरों व नर्स बहनों, सफाई कर्मचारियों ने इनकी दिन रात सेवा कर इनका हौसला बढ़ाने का कार्य किया है। इन सभी की सेवाओं का मैं साधुवाद देता हूँ।
आज के इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के निमेष बरैय (सीएसपी), सानिप रात्रे (थाना प्रभारी सरकंडा ),कलीम खान (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), प्रदीप मौर्या (थाना प्रभारी तारबाहर), प्रवेश तिवारी (थाना प्रभारी तोरवा),रविन्द्र यादव (थाना प्रभारी सकरी),शीतल सिदार ( थाना प्रभारी कोनी) व ट्रैफिक पुलिस – कुंज राम जगत,लालवानी सिंह,सय्यद जावेद अली,भोला साहू,अनिल पटेल एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुषमा कुजूर, डॉ प्रकाश घोडेखर, डॉ दिव्य अग्रवाल व नर्स सुनीता मिंज, मोनी कुर्रे, जुडिथ सिल्विया वॉर्ड बॉय किशोर, अजय, जितेंद्र ,मनोज, राजकुमार इन सभी कोरोना वोरियर्स को मोमेंटम देकर सम्मान किया गया।