बलौदाबाजार – कसडोल बालक के ग्राम पँचायत बलौदा मे रेत माफियाओँ द्वारा सरपँच,उपसरपँच की मिलीभगत से खुलेआम सैकड़ो गाड़ी रेत प्रति दिन एक माह से निकालकर बेचा जा रहा था।इसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन की आँख खुली और कलेक्टर महोदय के निर्देश से एस डी एम व तहसीलदार द्वारा जाँच कर कार्यवाही हेतू माईनीँग के आफिसरोँ को बलौदा में तैनात किया गया है।