बिलासपुर 23 अगस्त 2020। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का नवीन निर्मलकर उम्र 28 वर्ष निवासी तिफरा निवासी जो कि हाल ही में अपराध क्रमांक 167/ 2014 धारा 302 ,307, 147, 148, 149 भादवि एवं 3 (2)5 एसटीएसी एक्ट में सजायाप्त आरोपी बंदी है। जो की हाल ही में पेरोल में छूट कर जेल से बाहर आया है। कल रात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली की सिरगिट्टी के शनि मन्दिर के पास आरोपी नवीन लोहे की नुकीली चापड़ लेकर रोड़ में लहराकर लोगो से वाद विवाद व झगड़ा लड़ाई कर रहा है और लोगो को डरा धमका रहा है। जिससे आसपास के लोग भयभीत हैं।
उक्त सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर चापड़ को दो गवाह पुरषोत्तम अहिरवार व काशीराम मेहर के समक्ष आरोपी से जप्त किया। व आरोपी नवीन निर्मलकर को धार 25,27 आर्म एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शांत कुमार साहू सहित गुलाब पटेल, सत्येंद्र सिंह ,रजनीश पांडेय सिरगिट्टी थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।