विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला व शहरी स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया ऑनलाइन भूमिपूजन, विधायक शैलेष पांडेय ने जताया आभार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 22 अगस्त 2020। आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बिलासपुर के राज किशोर नगर निर्मित की जा रही SECL की मदद से 80.66 लाख रुपये की लागत से सिम्स में स्थापित *विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला* ( BSL 2 class) का लोकार्पण किया गया। साथ ही राजकिशोर नगर में 70 लाख की लागत से निर्मित होने वाली *शहरी स्वास्थ्य केंद्र* का भी आज भूमि पूजन किया गया।

 

 

विधायक शैलेष पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना के संक्रमण से सभी बिलासपुर के नागरिकों को जल्दी से लाभ मिल सके । यह शासन की हमेशा कोशिश रही है। आने वाले समय मे राज किशोर नगर और आस पास के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए 70 लाख की लागत का यह केंद्र बनाया जा रहा है। जिसकी आज भूमि पूजन की जा रही है । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी द्वारा क्षेत्र की जनता की सुविधाओं का हमेशा से ख्याल रखा गया है। आज शहर को जो ये सौगात मिली हैं ये उन्ही की देन हैं हम उनके आभारी है।

 

 

आज इस कार्यक्रम में बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय व बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , ज़िला पंचायत के अध्यक्ष अरुण चौहान ,ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी , शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ,पंकज सिंह,अजय सिंह , अनिल सिंह चौहान, अंकित गौरहा, अभय नारायण राय, विनोद साहू, विनय शुक्ला ,वीरेंद्र शर्मा, श्रीमती अनिता लव्हतरे, श्रीमती पिंकी बत्रा, श्रीमती संध्या तिवारी, नंदिनी दरवे ,अर्जुन सिंह, मोती थावरानी, विक्की आहूजा, सुदेश दुबे, शंकर कश्यप, निर्मल बत्रा व राजकिशोर नगर के नागरिक गण उपस्तिथ थे।

 

 

शासकीय विभाग से स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन,लता बंजारे , विजय सिंह , विनय अर्गल, डॉ बी एल पाण्डेय उपस्तिथ थे। कार्यक्रम संचालन डॉ. सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा की गई।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close