बिलासपुर 01 नवम्बर 2020। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के परिपालन में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली।