अपने 03 बच्चों को नदी में फेंककर पिता ने खुद लगा ली फांसी

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

खरसिया16 अगस्त 2020। आज खरसिया क्षेत्र से एक अत्यंत हृदय विदारक घटना सामने आयी है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम बर्रा निवासी कार्तिकेश्वर राठिया पिता तीजराम राठिया उम्र 38 साल एसईसीएल में कार्यरत है और लात में अपनी मां श्रीमती करमू बाई व बच्चे नमन (8 साल), खीरसागर (6 साल), नर्मदा (2 साल), टेक प्रसाद (8 माह) के साथ रहता था। उसकी पत्नी श्रीमती भानूमती ग्राम बर्रा में रहती है । बताया जा रहा है कि वर्ष 2011 में कार्तिकेश्वर को सिर में चोंट लगी थी । तब से कभी-कभी उसका दिमाग ठीक नहीं रहता था । आज से 3-4 दिन पहले पागलों जैसे हरकत कर रहा था कि आज दिनांक 16.08.2020 को सुबह कार्तिकेश्वर राठिया अपनी माँ करमू बाई व चारों बच्चों ग्राम बर्रा जायेंगे बोला और अपनी मां और तीनों बच्चों को बाईक के पीछे और 08 माह के बच्चे टेक प्रसाद को सामने कपडे से शरीर में बांधकर बाईक में बर्रा जाने के लिये निकला था । थोड़ी दूर जाने के बाद मांड नदी ऐडु पुल के कुछ दूरी पर कार्तिकेश्वर अपनी माँ करमू बाई को जबरजस्ती बाईक से उतार दिया और चारों बच्चों को कपड़े से अपने शरीर में बांध कर मोटर सायकल को चलाते पुराना ऐड़ू पुलिया माड नदी में लेकर गया । कोई अनहोनी की सोंचकर कार्तिकेश्वर की मां करमू बाई बच्चों को कार्तिकेश्वर कहां ले जा रहा है कहते हुये पीछे पीछे दौड़ते गई । इतने में कार्तिकेश्वर मांड नदी के पुरानी पुलिया के मध्य तेज बहाव में अपने तीन पुत्र खीरसागर उम्र 06 वर्ष , नर्मदा प्रसाद उम्र 02 वर्ष एवं टेकप्रसाद उम्र 08 माह को हत्या करने की नियत से नदी के बहते हुये पानी में बारी- बारी से फेंक दिया । ठीक उसी समय उसकी मां करमू बाई पहुँची और बड़े लड़के नमन प्रसाद राठिया को वहाँ से भागने को बोली तो नमन प्रसाद राठिया भाग गया । कार्तिकेश्वर स्वयं भी मांड नदी में उसी जगह कूदा । घटना की सूचना खरसिया पुलिस को प्राप्त होने पर खरसिया पुलिस, नगरसेना के गोताखोर एवं ग्रामीणों द्वारा नदी एवं आसपास पता तलाश किया गया । देर शाम पुलिस को नदी के किनारे पेड़ पर कार्तिकेश्वर की लाश फांसी पर लटकती हुई मिली ।

घटना के संबंध में थाना खरसिया में गुम इंशान एवं आरोपी कार्तिकेश्वर राठिया के विरूद्ध अप.क्र. 346/2020 धारा 364 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । खरसिया पुलिस एवं खोताखोर की टीम मांड नदी में बच्चों की तलाश कर रही है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close