बिलासपुर 15 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज इस कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में स्टाफ नर्स पूरी सजगता से दिन रात मरीजो की सेवा में लगी हुई है। चुकी नर्सिंग विभाग में कार्यरत ज्यातर महिलाये माँ, बहन ,दीदी ,पत्नी, बेटी की अहम भूमिका में अपने परिवारों के बीच रहती है एवं कई महत्वपूर्ण अवसरों पर अपने परिवार को छोड़कर उन्हें अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होता है। आज के समय मे अपने महत्वपूर्ण कार्यो को दरकिनार करते हुए अपने परिवारो से दूर अस्पतालों में 24 घंटे आपात कालीन सेवाएं दे रही है। जहां आज पूरा विश्व नर्सेस की सेवा का गौरवगान कर रही हैं। परंतु 15 अगस्त के पावन अवसर पर भी राज्य शासन द्वारा स्टॉफ नर्सो को कोई सम्मान नही दिया गया। जो कि बहुत दुखद पहलू है।
प्रत्येक हॉस्पिटल में नर्सो की भूमिका रीढ़ की हड्डियों के समान होती है । जिनके अभाव में हॉस्पिटल का कोई भी कार्य पूर्ण नही हो सकता है।प्रदेश की समस्त नर्से जो पूरी तरह से समर्पित होकर पूरी निष्ठा भाव से ईमानदारी से अपने कार्य को कर रही है। परन्तु राज्य शासन के इस रवैये से समस्त छत्तीसगढ़ की नर्सेस क्रोधित, हतोत्साहित एवं स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है।