बिलासपुर 15 अगस्त 2020। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जो पुलिस ग्राउंड आम जनता व स्कूली बच्चों की भीड़ से खचा खच भरा रहता था। इस वर्ष कोरोना व मौसम की मार से सुना नजर आया। सिर्फ विभागीय अधिकारी कर्मचारी ही उपस्थिति रहे।
निर्धारित समय अवधि 9 बजे मुख्य अतिथि उमेश पटेल मंत्री,उच्च शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन सभा स्थल पहुचे। उनके द्वारा सर्वप्रथम ध्वजा रोहण किया गया जिसके बाद राष्ट्रगान पुलिस की बैंड की धुन बजाकर सुनाई गई।।ततपश्चात मुख्यमंत्री जी का संदेश को पढ़कर मुख्यअतिथि द्वारा सुनाया गया। उसके बाद इस कोरोना संक्रमण काल मे अपनी महत्वपूर्ण सेवा देने वाले व्यक्ति व संस्थाओं को मुख्य अतिथि उमेश पटेल जी के हाथों सम्मानित किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से आंशिक पांडेय डिप्टी कलेक्टर, तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार, अरविंद दीक्षित सेवानिवित्त अति. कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ प्रमोद महाजन सीएचएमओ, डॉ आरती पांडेय नोडल अधिकारी कोरोना,सिम्स, डॉ विजय सिंह नेत्र सहायक ,एकता अग्रवाल माइक्रो बोयलॉजिस्ट,पुलिस विभाग से स्नेहील साहू डीएसपी, परेश तिवारी टीआई तोरवा, कलीम खान टीआई सिटी कोतवाली, प्रदीप आर्य टी आई तारबाहर, फैजुल होदा शाह टी आई मस्तुरी, एनजीओ सेवा एक नई पहल,अरपा अर्पण अभियान सहित 70 संस्थाओं को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर विधायक शैलेश पांडेय,महापौर रामशरण यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक व प्रशासन से संभागायुक्त संजय अलग,पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर सारांश मित्तर,पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,अति पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, सीएसपी आरएन यादव सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।